योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर जनपद में विकास उत्सव का आयोजन, जानिए क्या बोले प्रभारी मंत्री

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर महराजगंज में विकास उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

जनपद में विकास उत्सव का आयोजन
जनपद में विकास उत्सव का आयोजन


महराजगंज: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आठ साल पूरे होने पर जनपद में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन "विकास उत्सव" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रह गया बल्कि देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ है, जिसमें महराजगंज को 2000 करोड़ रुपये की सौगात मिली है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: CM Yogi और PM Modi के बीच मुलाकात के बाद सुगबुगाहट तेज, किसका कटेगा पत्ता और किसकी बचेगी लाज?

पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज है। सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वाड बनाकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है। माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर गरीबों को उनका हक लौटाया गया है।

उन्होंने बताया कि 809.25 करोड़ रुपये की लागत से महाराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जा रहा है। 300 करोड़ रुपये की लागत से नौतनवा में इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का निर्माण हो रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें | UP Politics: होली भाईचारे का प्रतीक, भाजपा कर रही सौहार्द बिगाड़ने का काम










संबंधित समाचार