UP Ration Dukaan News: यूपी वासियों की बल्ले-बल्ले! राशन की दुकानों में किया जा रहा ये बड़ा बदलाव; मिलेंगे कई लाभ
होली से पहले उत्तर प्रदेश के वासियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को बड़ा तोफहा दिया है। जिससे लोगों का बड़ा फायदा होगा। ऐसे में पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने राशन की दुकानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में राशन की दुकानों को आधुनिक दुकानों में बदला जाएगा, जहां से लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरत की चीजें उचित दरों पर खरीद सकेंगे, सीएम योगी ने कहा कि सरकार इस योजना पर तेजी से काम कर रही है। सीएम योगी ने यह बात लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।
दुकान को बेहतर बनाने की तैयारी
डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम राशन कोटे की दुकान को बेहतर बनाने के साथ-साथ अन्नपूर्णा भवन के रूप में आधुनिक दुकानें भी बना रहे हैं, जिसमें आपको न सिर्फ राशन मिलेगा बल्कि गांव में जरूरत की चीजें और अन्य सामान भी बेचा जा सकेगा। वहां साबुन, तेल और घरेलू जरूरतों से जुड़े अन्य सामान बेचे जा सकेंगे लेकिन नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक रहेगी।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
राशन की दुकानों को लेकर बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दुकानों पर सामान के साथ-साथ बिजली का बिल भी जमा किया जा सकेगा और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी, कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा भी दी जाएगी, यानी काफी काम हो सकेगा और उचित दर दुकान संचालक अतिरिक्त आय भी कर सकेगा और इसके पीछे एक गोदाम भी दिया जाएगा। जहां गांव की जरूरत के हिसाब से छोटे-छोटे गोदाम और अन्य सामग्री एकत्र की जा सकेगी और अच्छा दाम मिलने पर बाजार में बेचा जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि यूपी में ऐसी 2000 से ज्यादा उचित दर दुकानों में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण अंतिम चरण में है। ग्रामीण क्षेत्रों में जिसके पास भी घर है, उसे प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्र मिलने से उसका मालिकाना हक मिल रहा है। अब गांव में ही ग्राम सचिवालय की व्यवस्था दी गई है।
यह भी पढ़ें |
यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा का जबदस्त हंगामा, संभल पर गरमाया माहौल
जब लोग अच्छी सरकार चुनते हैं तो सरकार भी उसी तरह विकास के लिए काम करती है। पहले गरीबों को राशन कोटे की दुकानों से राशन नहीं मिल पाता था और उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता था और अगर कहीं मिल भी जाता था तो कम तौल कर दिया जाता था। लेकिन अब अगर कोई गड़बड़ी होती है तो तुरंत कार्रवाई होती है। उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को राशन की सुविधा मिल रही है। कोरोना के बाद से पिछले पांच सालों से यह सिलसिला लगातार चल रहा है।