महराजगंज: मनरेगा में एक और भ्रष्टाचार, ग्राम विकास अधिकारी ने रोजगार सेवक पर दर्ज कराया मुकदमा, लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज के निचलौल ब्लॉक में तैनात एक ग्राम विकास अधिकारी ने अपने ही कलस्टर वाले गांव के रोजगार सेवक पर फर्जीवाड़ा समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। ग्गिराम सेवक पर गिरफ्तारी का तलवार लटक गई है। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर।

निचलौल थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी
निचलौल थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी


महराजगंज: जनपद में मनरेगा कार्यों को लेकर भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कही बिना काम हुए भुगतान की शिकायतें हैं तो कहीं काम किसी और से कराया जा रहा है और भुगतान किसी और के नाम पर हो रहा है।

ताजा मामला निचलौल ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरगदहीं गांव से सामने आया है, जहां वित्तीय गबन को लेकर ग्राम विकास अधिकारी अलहाक ने अपने ही रोजगार सेवक रामकृपाल गुप्ता पुत्र रामसमुझ पर फर्जीवाड़ा समेत कई गंभीर मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज से बड़ी खबरः ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक पर दर्ज हुआ फर्जीवाड़ा का मुकदमा, होगी रिकवरी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गांव में रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा से कराए गए कार्यों की अपेक्षा 2 से 6 गुना अधिक पैसों का भुगतान करा दिया गया और शेष धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया है। यह मामला जांच में सही पाया गया, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया।

ग्राम विकास अधिकारी की तहरीर पर निचलौल थाने में रोजगार सेवक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0321/2023 के तहत धारा 419,420,467,468 और409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। निचलौल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का फिर बड़ा असर, बड़े फ्रॉड का भंडाफोड़, जाति प्रमाण पत्र निरस्त, जाएगी प्रधानी










संबंधित समाचार