महराजगंज: पुल पर बने गड्ढों से गाँव के लोग सांसत में, राह चलते हो जाते हैं चोटिल

डीएन संवाददाता

पुल पर बड़े–बड़े गड्ढों से गाँव के लोगों को आवागमन मे भारी दिक्कत हो रही है। पढ़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



नौतनवा(महराजगंज) पुल–पुलिया दुरुस्त होने का प्रशासन लाख दावे कर ले लेकिन वास्तविक हकीकत इससे बिल्कुल ऊलट है। नौतनवा तहसील के जगरनाथपुर गांव में पुल पर बड़ा–बड़ा गड्ढा बन जाने से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है जिससे ग्रामीणों मे खासा आक्रोश है।

यह भी पढ़ें | मुकदमे की पैरवी से वापस लौटने के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, कई घायल, जानिए ये पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौतनवा तहसील के जगरनाथपुर गांव के पंडितपुर टोला पर जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया के ऊपर बड़ा–बड़ा गड्ढा बन गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसके बारे मे जिम्मेदारों को सूचना दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: लाखों की लागत से बना अमृत सरोवर का पोखरा, नीलामी का आरोप

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस जगह गड्ढा से एक पिकअप गाड़ी भी पलट गई थी। आए दिन बाइक सवार भी गिरकर चोटिल हो जाते हैं।  पंडितपुर टोले पर आने वाली सड़क भी एकदम से क्षतिग्रस्त है जिससे आने-जाने मे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।










संबंधित समाचार