ग्रामीणों ने कोटा चयन में प्रधान द्वारा धांधली कराए जाने का लगाया आरोप , आक्रोश, अफसर मौन

डीएन ब्यूरो

बृजमनगंज विकासखंड के गूर्चिहा ग्रामसभा में कोटे के चयन को लेकर कुछ ग्रामीणों ने धांधली किए जाने का आरोप लगाया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



बृजमनगंज (महराजगंज):जिले के विकासखंड बृजमनगंज अन्तर्गत ग्रामसभा गुर्चिहा में ग्रामीणों ने कोटा चयन के मामले में धांधली का आरोप लगाया है

मिली जानकारी अनुसार ग्रामसभा गुरचिहा में ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामसभा में  निधि स्वयं सहायता समूह चल रहा है ,जिसमें गरीब महिलाएं है ,जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है ,कोटे के आवंटन में भाग लेना चाहती है लेकिन ग्राम प्रधान के दबाव की वजह से अधिकारी उन्हें अपात्र कर दिए है ,जबकि ओम नमः शिवाय समूह जो पात्रता की श्रेणी में नहीं है उन्हें पात्र कर कोटा उनके पक्ष में चयन करने का दबाव बनाया जा रहा है ,निधि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि  ग्राम प्रधान द्वारा गलत तरीके से अधिकारियों को दवाब में लेकर चयन में धांधली की जा रही है ,ग्रामीणों का आरोप है कि कोटा का चयन प्रधान ओम नमः शिवाय नामक समूह को कराना चाहते है ,जो अपात्र है

यह भी पढ़ें | महराजगंजः बृजमनगंज में प्रधान पर लाखों रुपए के घोटाले का आरोप

इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि बीडीओ बृजमनगंज से शिकायत की गई तो वो पहले कुछ सुनने को  तैयार ही नहीं हुए फिर  बोले कि निधि स्वयं सहायता समूह मान्य नहीं है ,यह राजीव गांधी फाउंडेशन से है

ग्रामसभा के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि   कोटे के चयन में धांधली को लेकर सेक्रेटरी से लेकर एसडीएम के वहा तक फरियाद करने के बाद भी  कोई भी अधिकारी हम लोगो को नहीं सुन रहे है ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप के सम्बन्ध में डाइनामाइट न्यूज की टीम ने जब ग्राम प्रधान   दिनेश रौनियार से उनका पक्ष जानने की कोशिश तो उनके संपर्क नहीं हो पाया

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बृजमनगंज में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, पति ने खोली पोल, जानिये पूरा मामला

फिलहाल ग्राम सभा में कोटे के चयन की लेकर काफी गर्म माहौल है,देखना यह होगा कि ग्रामसभा के कोटे के चयन में अधिकारियों द्वारा कितनी पारदर्शिता से चयन किया जाता है










संबंधित समाचार