बाराबंकी में कुत्तों के आतंक से ग्रामीण बेहाल, आना-जाना बना जान का जोखिम
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कुत्तों के आतंक से ग्रामीण परेशान हो गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: फतेहपुर क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में कुत्तों ने दर्जन भर से अधिक लोगों को काटा है। इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं।
ये लोग बने शिकार
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
कुत्तों के हमले का शिकार हुए लोगों में 12 वर्षीय आयशा, 40 वर्षीय मुस्तकीम, 9 वर्षीय खुशनूर और आदिल, 50 वर्षीय शकीना, 12 वर्षीय लकी, 16 वर्षीय फैसल, 8 वर्षीय अनुराग, 5 वर्षीय अबूजर, 56 वर्षीय आमीन और 10 वर्षीय रेहान शामिल हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजते समय उनके हाथ में डंडा थमा रहे हैं। लोग घर से बाहर निकलते समय चौकन्ने रहते हैं। उन्हें हर वक्त कुत्तों के हमले का डर सताता है।पहले ये कुत्ते गांव के बीचोंबीच रहते थे। ग्रामीणों द्वारा भगाए जाने के बाद अब ये झुंड में गांव के मुख्य रास्ते पर छिपकर बैठ जाते हैं। राहगीरों पर अचानक हमला कर देते हैं। ग्रामीण इन्हें अपने दरवाजे से भगाते हैं, लेकिन ये कुत्ते लोगों को अपना शिकार बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में शादी समारोह में आतिशबाजी करना पड़ा भारी, अधेड़ हुआ घायल