Bihar Election 2020: मतदान केंद्र पर गए इस विधायक को ग्रामीणों ने खदेड़ा, किए पथराव
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आत से मतदान शुरू हो चुके हैं। इस दौरान कुछ जगहों लोगों का गुस्सा और विधायको के लिए आक्रोश भी दिखा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
बड़हरा: एक तरफ जहां लोग वोट देने के लिए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का विधायक पर गुस्सा भी फूट रहा है। ऐसा ही एक मामला देखने के मिला है भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छीनेगांव मतदान केंद्र पर।
यह भी पढ़ें |
Road Accident In Bihar: ट्रक की चपेट में आकर दो किशोरी समेत तीन की मौत
विधायक को खदेड़ा
भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छीनेगांव मतदान केंद्र पर गए राजद के निवर्तमान विधायक और महागठबंधन उम्मीदवार सरोज यादव को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों ने गुस्से में उन पर पथराव भी किए। पथराव में विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है की वोट को लेकर टिप्पणी किए जाने और गाड़ी लगाने को लेकर वाद-विवाद हो गया था। जिसके बाद ग्रामीण भड़के गए विधायक और उनके समर्थकों से नोकझोंक हो गई।
यह भी पढ़ें |
Bihar Election 2020: तस्वीरों में देखें बिहार में राहुल गांधी की रैली में भीड़ का आलम
लोगों ने किया बहिष्कार
बता दें कि कई जिलों में लोगों ने वोटिंग को लेकर बहिष्कार भी किया है। कैमूर जिले के मोहनिया के 34 नंबर बूथ पर दो घंटे में महज दो ही वोट पड़े हैं। यहां के ग्रामीणों ने जब तक ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ वोट न करने का निर्णय लिया है। पीठासीन अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद भी लोग वोट करने नहीं पहुंच रहे हैं।