महराजगंज: पीएम आवास योजना और शौचालय में धांधली के खिलाफ ग्रामीणों का धरना, ब्लॉक अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में पीएम आवास योजना और शौचालय में धांधली के खिलाफ ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया है। इस मामले में जांच को लेकर ब्लॉक अधिकारियों पर भी सवाल उठने लगे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के पीएम आवास योजना और शौचालय में धांधली के खिलाफ उग्र ग्रामीणों ने अब मोर्चाबंदी शुरू कर दी। अब यहां भ्रष्टाचरा का एक और नया मामला सामने आया है। ग्राम विकास से जुड़ी योजनाओं में भ्रष्टाचार से आक्रोशित ग्रामीण ब्लॉक परिसर में धरने पर बैठ गये हैं। इसके साथ मामले में जांच को लेकर ब्लॉक अधिकारियों पर भी ग्रामीणों द्वारा गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं।
जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में पीएम आवास और शौचालय में धांधली को लेकर लक्ष्मीपुर ब्लॉक के लालपुर कल्याणपुर के ग्रामीणों ने ब्लॉक परिसर में अनिशचितकालीन धरने पर बैठ गए है। धरना दे रहे ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व प्रधान के कार्यकाल में प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से अपात्रों को भी पीएम आवास का लाभ दिया गया। सूची में नाम के बाद भी कई शौचालय के लाभार्थियों को उनको पैसा नहीं मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि सेक्रेटरी और प्रधान ने मिलकर पैसों की बंदरबाट कर ली है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शौचालय के नाम पर प्रधान प्रतिनिधि ने की महिला की पिटाई
शिकायतकर्ता ने बताया कि जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री, तक शिकायत की गई है। जिसके बाद जांच तो हुई लेकिन ब्लॉक के अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया। जिससे थक-हारकर ग्रामीण ब्लॉक परिसर में धरने पर बैठ गए।
धरना दे रहे ग्रामीणों की मांग है कि सेक्रेटरी को निलंबित किया जाय और पीएम आवास के अपात्रों से पैसों की रिकवरी कराई जाय। साथ ही सेक्रेटरी और प्रधान के खिलाफ जांच कर कानूनी करवाई की जाए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: किस्त लेकर नहीं बनवाए आवास और शौचालय.. बीडीओ ने जारी किया नोटिस
मामले में बीडीओ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि लालपुर कल्याणपुर में टीम गठित कर जांच की जा रही है।