सेक्रेटरी को हटाने के लिए ग्रामीणों का अंदोलन, धानी ब्लॉक घेराव, जानिये पूरा मामला
महराजगंज के धानी ब्लॉक के नौसागर गांव में तैनात सेक्रेटरी को हटाने के लिए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया है।अपनी मांग को लेकर ग्रामीण यहां धरने पर बैठ गए। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
धानी (महराजगंज) धानी ब्लॉक के नौसागर गांव में तैनात सेक्रेटरी को हटाने के लिए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया है। धानी ब्लॉक के ग्राम सभा नौसागर में तैनात सेक्रेटरी शशिकांत पांडेय को हटाने केलिए कई दर्जन ग्रामीणों ने शुक्रवार को धानी ब्लॉक का घेराव किया और धरने पर बैठ गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव की निरंकुशता के कारण उनको जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: गांव पहुंची जांच टीम तो बढ़ा ग्रामीणों का आक्रोश, जमकर हंगामा, जानिये पूरा मामला
ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव विकास कार्यों में भी रुचि नहीं लेते है और साथ ही साथ अक्सर तैनाती स्थल से नदारद भी रहते है।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सचिव वहां लगभग दो वर्षों से तैनात है लेकिन अक्सर इनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि इनको तत्काल हटाया नहीं गया तो हम लोग बड़ा आंदोलन को बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: पंचायत भवन खंडहर में तब्दील, पूछताछ करने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देने लगे धमकी