Fatehpur: पंचायत चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन, वोट के बदले साड़ियां देने की कोशिश, रंगे हाथ पकड़ा गया प्रत्याशी

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर जिले में आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। यहां एक बोलेरो में वोटरों को लुभाने के लिए 220 साड़ियां जब्त की गई हैं। तीन लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



फतेहपुरः पंचायत चुनाव में कुछ प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। आज फिर से एक मामला सामने आया है। 

यह भी पढ़ें: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले फतेहपुर में 500 से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट 

यह भी पढ़ें | UP Panchayat Polls: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले फतेहपुर में 500 से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट

यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा कस्बे में वोटरों को साड़ियां देकर लुभाने की कोशिश की गई है। यहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने वोटरों को लुभाने के लिए बोलेरो गाड़ी से 220 साड़ियों को पकड़ बड़ी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ेंः यूपी पंचायत चुनाव के बीच फतेहपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: आचार संहिता के उल्लंघन में बिना अनुमति के निकाला बाइक जुलूस, पुलिस ने पहुंचाया थाने

डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता के अनुसार पकड़ी गई बोलेरो को थाने में खड़ी कर प्रधान पद में खड़े गुलाब कुशवाहा सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इस बारे में डीएसपी बिंदकी ने बताया की पंचायत चुनाव को देखते हुए चेकिंग लगाई गई थी जहां एक बोलेरो को रोका गया। उस बोलेरो में 220 साड़ियों के चार बंडल थे पूछताछ में बताया की वोटरों को लुभाने के लिए साड़ियों को वितरित करने के लिए रखा गया। जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार