Maharajganj: आचार संहिता के उल्लंघन में बिना अनुमति के निकाला बाइक जुलूस, पुलिस ने पहुंचाया थाने

डीएन ब्यूरो

पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। चुनाव आयोग पंचायत चुनाव पर अपना पूरा जोर दे रहा है। इस दौरान बृजमनगंज में आचार संहिता के उल्लंघन में पुलिस कई बाइक को थाने लाई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस ने जब्त की बाइक
पुलिस ने जब्त की बाइक


महराजगंजः उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू कर दिया गया है। इस दौरान बृजमनगंज में बिना इजाजत के बाइक जुलूस निकाला गया है। जिसके बाद सख्त एक्शन लेते हुए पुलिस ने सारी बाइक को थाने पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ेंः  महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर 

यह भी पढ़ें | पनियरा ब्लाक में आपके गांव के प्रधान को कितने मिले वोट, देखें हर जानकारी

ग्राम बिलासपुर थाना बृजमनगंज  मे प्रधान पद प्रत्याशी मदन गोपाल यादव निवासी पृथ्वी पालगढ द्वारा बिना अनुमति दोपहिया वाहनों से जुलूस निकाला गया है। जब मदन गोपाल यादव से जुलूस निकालने का अनुमति पत्र मांगा गया तो नहीं दिखा सके और मौके पर 28 दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल बरामद की गई। 

सभी वाहन चालक मौके से अपनी अपनी मोटर साइकिल छोड़ कर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए बृजमनगंज एसओ कमलेश सिंह ने बताया की- सभी मोटर साइकिल को थाना पर लाया गया प्रत्याशी/ वाहन चालक/ वाहनों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें | चुनावी रंजिश: महराजगंज में जबरदस्त मारपीट, खूब चले ईंट पत्थर, कई घायल










संबंधित समाचार