हिंसा प्रभावित मणिपुर वापस सामान्य स्थिति की ओर, 11 जिलों में कर्फ्यू में ढील, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

हिंसा प्रभावित मणिपुर में स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और बीते दो दिनों में राज्य में हिंसा की कोई नयी घटना नहीं सामने आई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हिंसा प्रभावित मणिपुर वापस सामान्य स्थिति की ओर
हिंसा प्रभावित मणिपुर वापस सामान्य स्थिति की ओर


इंफाल:  हिंसा प्रभावित मणिपुर में स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और बीते दो दिनों में राज्य में हिंसा की कोई नयी घटना नहीं सामने आई है।

उन्होंने बताया कि इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर, चुराचांदपुर और जिरिबाम सहित 11 प्रभावित जिलों में बुधवार को सुबह पांच बजे से छह घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई। मंगलवार को इन जिलों में कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गई थी।

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: इंफाल में स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण, कर्फ्यू में दी गई ढील

मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय द्वारा उसे अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर हुई जातीय हिंसा में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं, करीब 231 लोग घायल हुए हैं और हजारों अन्य विस्थापित हो गए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, चुराचांदपुर से 2,500 प्रभावित लोगों और सीमावर्ती शहर मोरेह में फंसे 500 लोगों को मंगलवार को इंफाल लाया गया।

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: हिंसाग्रस्त मणिपुर के इन जिलों में कर्फ्यू में ढील, जानिये ताजा स्थिति के बारे में

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सपम रंजन सिंह ने मंगलवार रात एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राहत शिविरों में फिलहाल 4,000 लोगों ने शरण ले रखी है, जहां नियमित तौर पर उनकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है और उन्हें मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग मुहैया कराई जा रही है।

उन्होंने कहा था कि 26 हजार अन्य लोगों को सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित कर दिया गया है और इनमें से कई ने अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण ले ली है।










संबंधित समाचार