Manipur Violence: हिंसाग्रस्त मणिपुर के इन जिलों में कर्फ्यू में ढील, जानिये ताजा स्थिति के बारे में

डीएन ब्यूरो

मणिपुर के इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट जिलों में सोमवार तड़के पांच बजे से दोपहर तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। इस संबंध में संबंधित जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालयों ने अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मणिपुर के इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट में कर्फ्यू में ढील
मणिपुर के इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट में कर्फ्यू में ढील


इंफाल: मणिपुर के इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट जिलों में सोमवार तड़के पांच बजे से दोपहर तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। इस संबंध में संबंधित जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालयों ने अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिसूचनाओं में कहा गया है, ‘‘आम लोगों के अपने घरों से बाहर निकलने पर लगाए गए प्रतिबंध पर सात अगस्त को तड़के पांच बजे से दोपहर तक छूट दी जाती है, ताकि वे दवाइयां और खाद्य सामग्री समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकें।’’

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: मणिपुर के इन दो जिलों में कर्फ्यू में दी गई ढील, जानिये वहां की ताजा स्थिति

बिष्णुपुर जिले में शनिवार को उग्रवादियों ने तीनों लोगों की उस समय हत्या कर दी थी, जब वे सो रहे थे। इसके बाद उनके शवों को तलवार से काट दिया गया था। इस घटना के बाद शनिवार को कर्फ्यू में ढील का समय कम करके तड़के पांच बजे से पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे तक कर दिया गया था। घटना से पहले इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट में कर्फ्यू में ढील का समय तड़के पांच बजे से शाम छह बजे तक था।

मणिपुर में तीन मई को कुकी और मेइती समुदायों के बीच जातीय संघर्ष शुरू हुआ था और तब से हिंसा की घटनाओं में 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: जानिये हिंसाग्रस्त मणिपुर के ताजा हाल, कर्फ्यू में ढील, लोगों में जरूरी सामान खरीदने की होड़










संबंधित समाचार