Viral Video: महिला दिवस पर महिला की गुंडागर्दी, SDO की चप्पलों से पिटाई, वीडियो वायरल

डीएन ब्यूरो

जनपद के डिंडोरी क्षेत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो महिला दिवस का बताया जा रहा है।  पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

SDO की चप्पल से जमकर पिटाई
SDO की चप्पल से जमकर पिटाई


जबलपुर: जनपद के डिंडोरी क्षेत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो महिला दिवस का बताया जा रहा है। 

इस वीडियो में डिंडोरी जिले की करंजिया जनपद पंचायत की पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीता परस्ते अपने आदिवासी और महिला होने का फायदा उठाकर एक सरकारी अधिकारी को बेवजह चप्पलों से मार रही हैं।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले MP में कांग्रेस को झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री , पूर्व सांसद भाजपा में शामिल

यह भी पढ़ें | वायरल_वीडियो: #जबलपुर #मध्यप्रदेश क्या गरीब होना पाप है? कहां जा रहे हैं हम?

वायरल वीडियो में वह एक फर्जी बिल के जरिए सरकार के खजाने से पैसा निकालने की मांग कर रही हैं और जब वह उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने एक एसडीओ को बेवजह चप्पलों से मार दिया और उसके खिलाफ छेड़खानी का भी आरोप लगा दिया।

जानिये पूरा मामला

बताया जाता है कि रंजीता परस्ते ग्राम पंचायत काटीगहन में चल रहे नाली निर्माण में मूल्यांकन का एक फर्जी बिल लेकर जनपद ऑफिस पहुंची थी और 2 लाख के काम की जगह वे चार लाख रुपए की पेमेंट निकलवाना चाह रही हैं। इसलिए वे अपने साथ कुछ दूसरे ठेकेदारों को लेकर पहुंची थी।

उन्होंने इस काम का वैल्यूएशन करने वाले अधिकारी के साथ जमकर बदतमीजी की और जब इस मामले में एसडीओ ने इस काम का वैल्यूएशन करने वाले इंजीनियर को फोन लगाया तो रंजीता परस्ते ने अपनी चप्पल उतारी और एसडीओ पंकज परिहार को मारना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश में बस खाई में गिरी, 2 मरे व 9 घायल

शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 










संबंधित समाचार