UP by Election: यूपी उपचुनाव की 9 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी

डीएन ब्यूरो

यूपी की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव हेतु मतदान शुरू चुका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

मतदान शुरू
मतदान शुरू


लखनऊ: यूपी में आज विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इस बार की वोटिंग में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी समाजवादी पार्टी की साख दांव पर है। यूपी उपचुनाव को यूपी विधानसभा चुनाव 2027 के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। 

किन सीटों पर हो रही है वोटिंग? 

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव की खास अपील, "करें सौ प्रतिशत मतदान! रहें सौ प्रतिशत सावधान!"

यूपी में आज 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, फूलपुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर वोटिंग हो रही है। 

यूपी में 3 बजे तक किन सीटों पर कितना हुआ मतदान?

यह भी पढ़ें | UP by Election: वोटर्स कृपया ध्यान दें, 5 बजे मतदान केंद्रों के गेट हो जाएंगे बंद

कटेहरी 49.29
करहल 32.29
मीरापुर 49.06
गाजियाबाद  27.44
मझवां 43.64
खैर 39.86
फूलपुर  36.58 
कुंदरकी 41.01
सीसामाऊ 40.29

कुंदरकी से सपा प्रत्याशी का बड़ा आरोप

सुबह-सुबह कुंदरकी सीट से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने अपना वोट डाल दिया है। उन्होंने पुलिस पर मतदाताओं को रोकने का आरोप लगाया है। रिजवान ने कहा कि मतदाताओं को यह कहकर लौटाया जा रहा है कि आप 10 बजे के बाद आना। 










संबंधित समाचार