लोकसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी
सत्रहवीं लोकसभा चुनाव के लिये पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर गुरूवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी जानकारी...
लखनऊ:सत्रहवीं लोकसभा चुनाव के लिये पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर गुरूवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
यह भी पढ़ें |
सात राज्यों की सभी 59 सीटों पर 10 बजे तक कुल 11% मतदान
पहले चरण में 96 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिसमें सहारनपुर में 11, कैराना में 13, मुजफ्फरनगर में 10, बिजनौर में 13, मेरठ में 11, बागपत में 13, गाजियाबाद में 12 और गौतम बुद्ध नगर में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में 10 जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों में एक करोड़ 52 लाख 68 हजार 56 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें दो लाख 73 हजार से अधिक नये मतदाता शामिल है जो पहली बार वोट डालेंगे।
यह भी पढ़ें |
शाम 6 बजे तक यूपी में 54.12 फीसदी मतदान, जानें 14 सीटों का हाल
सभी बूथों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों, विशेष रूप से केंद्रीय बल तैनात किये गये है। पहले चरण के चुनावों में केंद्रीय बलों की 157 कंपनियों और पीएसी की 35 कंपनियों को चुनाव में तैनात किया है।