लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू

डीएन ब्यूरो

सत्रहवीं लोकसभा के लिये तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के दस संसदीय क्षेत्रों में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

वोटिंग के लिए लाइन में खड़े  मतदाता
वोटिंग के लिए लाइन में खड़े मतदाता


लखनऊ: सत्रहवीं लोकसभा के लिये तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के दस संसदीय क्षेत्रों में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है। तीसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत शामिल हैं।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जाे शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिये पेयजल, पंखा और बैठने की व्यवस्था की गयी है। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिये हर मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें | अंबेडकर नगर: लोकसभा चुनाव में वोटिंग के लिये दिलाई गई शपथ, जानिये अभियान की ये खास बातें

 

यह भी पढ़ें | UP Lok Sabha Election Voting: मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर समेत यूपी की 8 सीटों पर 80 उम्मीदवार, वोटिंग के लिए लगीं मतदाताओं की लगी कतारें

तीसरे चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ आजम खां, जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव, संतोष गंगवार और वरुण गांधी जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है।










संबंधित समाचार