बिहार में हथियारों के बल पर लाखों रूपये की डकैती का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, पढ़ें पूरा क्राइम स्टोरी
बिहार में हुई सशस्त्र डकैती के मामले में वांछित 24 वर्षीय एक आरोपी को दक्षिण दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: बिहार में हुई सशस्त्र डकैती के मामले में वांछित 24 वर्षीय एक आरोपी को दक्षिण दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान बिहार के गोपालगंज जिला निवासी कृष्णा यादव के तौर पर की गई है।
दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) आलोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बिहार पुलिस ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को यादव के बारे में जानकारी दी जिसके बाद घिटोरनी गांव के पास एमजी रोड पर जाल बिछाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने यादव को घेरने के बाद आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन उसने पिस्तौल निकालकर गोली चलाने की कोशिश की,जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने बताया कि यादव के पास से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यादव बिहार में करीब आधा दर्जन आपराधिक मामलों में संलिप्त है और मौजूदा मामला चार फरवरी को गोपालगंज जिले में एक आभूषण की दुकान पर हथियारों के बल पर डकैती डाल करीब 10 लाख रुपये कीमत के सोने और चांदी के आभूषण लेकर फरार होने का है।
पुलिस ने बताया कि यादव अपने छह साथियों के साथ तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आभूषण की दुकान पर डकैती करने गया था, लेकिन दुकान कर्मियों के विरोध के बाद उसने उनपर गोली चला दी और कर्मचारियों से मार-पीट कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें |
अमेरिका और दुबई के आकाओं के इशारे पर हथियार उपलब्ध करने का आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि घटना में आभूषण दुकान के मालिक और उसके बेटे को कई गोलियां लगीं ।