Waqf Bill in Rajya Sabha: वक्फ बिल राज्य सभा में पेश होने के बाद विपक्ष का जोरदार हंगामा, जानिए पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

किरेन रिजिजू ने कहा कि दुनिया की सबसे ज्यादा वक्फ संपत्ति भारत में है और भारत में सबसे ज्यादा जमीन भी वक्फ बोर्ड के पास है।। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वक्फ बिल राज्यसभा में पेश
वक्फ बिल राज्यसभा में पेश


नई दिल्ली: लोक सभा में पास होने के बाद 'वक्फ संशोेधन बिल' संसद के उच्च सदन में भी पेश हो गया है। अल्प संख्यक मामलों के मंत्री किरन रिजीजू ने गुरुवार सुबह राज्यसभा में वक्फ बिल को पेश किया। राज्यसभा में बिल पेश कर किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ में किसी गैर मुस्लिम का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। वहीं राज्य सभा में विपक्षी दलों के सांसदों ने बिल का पुरजोर विरोध किया।

किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में छोटे-बड़े एक करोड़ सुझाव मिले हैं। संयुक्त संसदीय समिति ने 10 शहरों में जाकर विधेयक को लेकर लोगों की राय जानी और 284 संगठनों से बातचीत की गई। 

यह भी पढ़ें | Parliament Session: राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट पेश, जानिये बिल का मकसद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने ये बिल पेश करते हुए कहा कि व्यापक चर्चा के बाद तैयार किए गए बिल को जेपीसी के पास भेज दिया गया था। वक्फ को लेकर जेपीसी ने जितना काम किया, उतना काम किसी कमेटी ने नहीं किया।

रिजिजू ने विपक्ष के इस आरोप को खारिज किया कि वक्फ़ विधेयक मुसलमानों के खिलाफ है। किरेन रिजिजू फिर दोहराया कि यह विधेयक लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें | New Delhi: संसद भवन के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग, मचा हडकंप

उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड केवल वक्फ संपत्तियों की देखरेख करेगा, उनका प्रबंधन नहीं करेगा। वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों से वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का समर्थन करने की अपील करता हूं।

बता दें कि बुधवार को देर रात लोकसभा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को बहुमत से मंजूरी दे दी। इस विधेयक पर 12 घंटे से अधिक समय तक चली बहस में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। विधेयक में 288 मतों के पक्ष में और 232 मतों के विपक्ष में वोट प्राप्त किए।
 










संबंधित समाचार