दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जलभराव, यातायात बाधित
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई जिससे लोगों को उमस भरे मौसम से तो राहत मिली मिली लेकिन जलभराव और यातायात बाधित होने से उन्हें आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई जिससे लोगों को उमस भरे मौसम से तो राहत मिली मिली लेकिन जलभराव और यातायात बाधित होने से उन्हें आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शहर में बारिश से न्यूनतम तापमान घटकर 23.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। वहीं सापेक्षिक आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 100 प्रतिशत दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने और अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
बारिश से राष्ट्रीय राजधानी में कई हिस्सों में जलभराव हो गया जिससे सुबह यातायात प्रभावित हुआ। अक्षरधाम मंदिर मेट्रो स्टेशन के बाहर और विकास मार्ग समेत कई सड़कों पर यातायात बाधित रहा।
यह भी पढ़ें |
यूपी, पंजाब व हरियाणा समेत 11 राज्यों में आज बारिश का अलर्ट, हिमाचल में 25 सड़कें हुई बंद
संगम विहार के कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे स्थानीय लोग परेशान रहे।
दिल्ली यातायात पुलिस ने इस बीच अलर्ट जारी करते हुए बताया कि रोहतक रोड पर राजधानी पार्क से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुई है।
पुलिस ने यात्रियों को जलभराव के कारण प्रभावित यातायात को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी।
मौसम विभाग ने अगले पांच दिन दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा जाना है तो इस रूट का न करें इस्तेमाल, इन इलाकों में जाम जैसे हालात
बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान औसत से चार डिग्री अधिक 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।