पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में भिड़े टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ता, पुलवामा में ग्रेनेड से हमला और बिहार के सारण में ईवीएम तोड़ी
पांचवें चरण में 51 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। पांचवें चरण की वोटिंग के साथ लोकसभा की 424 सीटों पर आज चुनाव खत्म हो जाएंगे। पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा का दौर लगातार जारी है। बिहार से ईवीएम तोड़े जाने की खबरें सामने आई हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने एक बूथ पर ग्रेनेड से हमला किया है।
नई दिल्ली: पांचवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई। इस चरण में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा। सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान चल रहा है।
यह भी पढ़ें: पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर सुबह 10 बजे तक इतने प्रतिशत मतदान
West Bengal: Voters queue up outside a polling station in Barrackpore; Voting in 51 parliamentary constituencies across 7 states for 5th phase of #LokSabhaElections2019 will begin shortly pic.twitter.com/YoAJB8cvUK
— ANI (@ANI) May 6, 2019
पश्चिम बंगाल झड़प और जम्मू कश्मीर में एक मतदान केंद्र पर हमला करने की खबरें आ रही हैं। वहीं बिहार में ईवीएम तोड़े जाने की सूचना है। अन्य प्रदेशों के मतदान स्थलों से शांति पूर्ण मतदान होने की सूचना मिल रही है।
Bihar: One Ranjit Paswan arrested on charges of vandalizing an EVM machine at polling booth number 131 in Chhapra. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/0mqrXc4mjT
यह भी पढ़ें | West Bengal Elections: बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये 5वें चरण का मतदान जारी, TMC-BJP कार्यकर्ताओं में मारपीट
— ANI (@ANI) May 6, 2019
यह भी पढ़ें: पांचवें चरण का मतदान शुरू, राहुल, सोनिया, राजनाथ के भाग्य का होगा फैसला
पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और सारण में मतदान जारी है। सारण लोकसभा सीट के तहत पड़ने वाले छपरा में एक पोलिंग बूथ में ईवीएम तोड़ने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि छपरा के पोलिंग बूथ नंबर 131 पर रणजीत पासवान नाम के युवक ने ईवीएम तोड़ी है, इसके बाद पुलिस ने पासवान को गिरफ्तार कर लिया।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पोलिंग बूथ पर हमला
जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए चल रहे मतदान के बीच आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में एक मतदान केन्द्र को निशाना बना कर ग्रेनेड फेंका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा में रोहमू मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड फेका गया। जम्मू कश्मीर में इस लोकसभा चुनाव के दौरान किसी मतदान केन्द्र पर आतंकवादी हमले की यह पहली घटना है।
West Bengal: Arjun Singh, BJP candidate from Barrackpore alleges that he was attacked by TMC workers, says,"I was attacked by TMC goons who have been brought from outside. Those people were scaring away our voters. I am injured." pic.twitter.com/lWXY3mbbZZ
— ANI (@ANI) May 6, 2019
यह भी पढ़ें |
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 61% मतदान, सबसे अधिक पश्चिम बंगाल में वोटिंग
वहीं पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा का दौर जारी है। पश्चिम बंगाल से मतदान के दौरान भी झड़पों की खबरें आ रही हैं। बैरकपुर में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। बैरकपुर से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह पर हमला होने की खबर है। उन्होंने कहा कि मुझ पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया है, जो बाहर से लाए गए थे। वह लोग वोटर को डरा धमका रहे थे। मैं इसमें घायल हो गया हूं।
Purulia: Ppl of Sabar tribe in Bandwan area call for boycott of #LokSabhaElections2019 due to unavailability of electricity in their houses.A villager says, "electricity dept said we would get free electricity but later asked for Rs 4000, how would we pay that amount".#WestBengal pic.twitter.com/FidPk2iliE
— ANI (@ANI) May 6, 2019
वहीं पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के बर्दवान में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। लोगों का कहना है कि गांव में बिजली नहीं है। पहले बिजली विभाग के लोगों ने कहा था कि मुफ्त में दी जाएगी और बाद में चार हजार रुपये मांगने लगे। इसी के खिलाफ हम लोगों ने निर्णय लिया है कि किसी भी दल को मतदान नहीं करेंगे।
West Bengal: Voters queue up outside a polling station in Barrackpore; Voting in 51 parliamentary constituencies across 7 states for 5th phase of #LokSabhaElections2019 will begin shortly pic.twitter.com/YoAJB8cvUK
— ANI (@ANI) May 6, 2019
बंगाल में लगातार चुनावी हिंसा जारी है और वहां बीते चारों चरण में हिंसक झड़प हुई थी। मतदान के दौरान सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के काफिले को भी टीएमसी ने निशाना बनाया था। इस बार हुगली में ईवीएम खराबी की शिकायतें भी आई हैं।