Weather Update: दिल्ली होगी बारिश तो यूपी में पड़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

डीएन ब्यूरो

मौसम विभाग ने एक भविष्यवाणी की है। जिसमे विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड पड़ने वाली है। पढ़िए मौसम का पूरा हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी (फाइल फोटो)
मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने एक भविष्यवाणी की है। IMD ने बताया है कि अगले 2 दिनों तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भीषण ठंड पड़ने वाली है। यूपी के साथ पंजाब और बिहार में ही जोरदार ठंड के दिनों की शुरुआत होगी।

मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में भीषण ठंड पड़ने वाली है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अगले 2 दिनों तक बहुत घना कोहरा पड़ने वाला है।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: देश के इन हिस्सों में आज बारिश की संभावना, जानिए आपके राज्य के लिए क्‍या है IMD की भविष्‍यवाणी

IMD ने ट्वीट करते हुए लिखा- अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड की गंभीर स्थिति बनी रहेगी। हालांकि कुछ दिनों बाद ये ठंड कम होने की संभावना है।

इसके साथ ही IMD ने ये भी कहा कि 9 फरवरी को पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़,दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भी 9 फरवरी को बारिश हो सकती है।










संबंधित समाचार