Weather Update: दिल्ली- UP सहित इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानिए मौसम का ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तरी भारत का मौसम अगले कुछ दिनों तक थोड़ा ज्यादा ठंडा होने वाला है, दिल्ली- उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश होने अलर्ट जारी किया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

इन राज्यों में हो सकती है बारिश (फाइल फोटो)
इन राज्यों में हो सकती है बारिश (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तरी भारत का मौसम आने वाले कुछ दिनों के लिए काफी ठंडा होने वाला है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, अलगे दो दिनों तक हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है, इसके अलावा मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा, ठंड के बीच भारी बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है। 

मौसम विभाग ने बताया कि, अगले तीन दिनों में उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली और  उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होगी, वहीं माध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारीश होने की उम्मीद है। इसके अलावा राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का आसार भी रहेगा। 

यह भी पढ़ें | दिल्ली में गर्म और उमस भरी सुबह, बारिश के लिए करना होगा और इंतजार

विभान की जानकारी के अनुसार, आने वाले दो दिनों में भारत के पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। लद्दाख और जम्मू- कश्मीर के अलग अलग इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना है।  

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश के साथ बढ़ी सर्दी, पहाड़ो पर बर्फबारी, जानिए मौसम का ताजा हाल










संबंधित समाचार