Weather Update: पूरे उत्तर भारत में सर्दी का तांडव, सर्द हवाओं से दिल्ली में ठिठुरन, जानें राज्यों के मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

उत्तर भारत के अधिकतर शहर शीत लहर का प्रकोप जारी है। इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस बार सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। जहां एक तरफ दिल्लीवासी प्रदूषण और कोरोना की मार झेल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड लोगों को कंपा रही है।

दिल्ली-एनसीआर में आज 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। बता दें कि बीते दिन दिल्ली में 3 डिग्री के आस-पास तापमान दर्ज किया था। जो कि पिछले 10 सालों में सबसे कम था।

यह भी पढ़ें | Weather update: बर्फबारी से पहाड़ों पर बुरा हाल, दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, जानिए मौसम का पूरा हाल

मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर के अंत तक दिल्ली का तापमान 2 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने आज राजधानी में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली की सर्दी करेगी परेशान, उत्तर भारत में 3 डिग्री तक गिरेगा तापमान, ऑरेंज अलर्ट जारी

वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से कंपाने वाली सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में शीतलहर जारी है। साथ ही हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर में कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया है। 










संबंधित समाचार