Weather Update: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब, अगले 2 दिन में बारिश की संभावना
देश की राजधानी दिल्ली इस समय प्रदूषण के काफी खराब स्तर का सामना कर रही है। इस बीच दिल्ली में जल्द ही बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्लीः दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता खराब होती जा रही है। इस बीच एक अच्छी खबर है, मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक-दो दिन में राजधानी में बारिश की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: फिर बदल रहा मौसम का मिजाज, इन जगहों पर बर्फबारी और बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य में मौसम का हाल
बारिश की वजह से दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। अगले दो दिनों में बारिश की संभावना के बीच तापमान में गिरावट के आसार नहीं है। बता दें कि इस समय दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-NCR में हुई बारिश से तापमान में आई गिरावट, इन राज्यों में अलर्ट जारी
इस समय दिल्ली में वायु गुणवत्ता काफी खराब श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) औसतन 362 रिकॉर्ड किया जा रहा है। जो बेहद खराब श्रेणी में आता है।