Weather Update: दिल्ली-NCR में हुई बारिश से तापमान में आई गिरावट, इन राज्यों में अलर्ट जारी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली एनसीआर में रविवार को हुई बारिश के कारण तापमान पर असर पड़ा है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आस पास के राज्यों में आने वाले समय में भी तेज बारिश हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर..

दिल्ली में हुई बारिश (फाइल फोटो)
दिल्ली में हुई बारिश (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों में तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आस पास के इलाकों में बुधवार को भी मध्यम बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों मेंअगले कुछ घंटों में बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना

यह भी पढ़ें | Weather Update: तपती गर्मी से दिल्ली-एनसीआर को मिलेगी राहत, तेज हवा के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग इन राज्यों में जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से दक्षिण-पश्चिम की तरफ हवाएं चलेंगी और बंगाल की खाड़ी से तेज हवाएं चलेंगी। जिनका असर हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के इलाकों पर पड़ेगा। इन जगहों पर एक या दो बार तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: यूपी के 670 गांवों में बाढ़ का कहर, 17 जिले भारी संकट में, सैकड़ों लोग प्रभावित, मंत्री-अधिकारी ले रहे जायजा

यह भी पढ़ें | Weather Update Today: पश्चिमी विक्षोभ फिर बिगाड़ेगा यूपी समेत उत्तर भारत का मौसम, जानिए मौसम का पूरा अपडेट

बता दें कि रविवार को दिल्ली में बारिश के कारण मौसम के तापमान में गिरावट आया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आईजीआई हवाई अड्डे, द्वारका, सफदरजंग, और बहादुरगढ़ सहित कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। 










संबंधित समाचार