Weather Update: यूपी, दिल्ली सहित कई राज्यों में शुरु होगी बारिश, इन राज्यों को अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार में हल्की बारिश होने की संभावना हैं। वहीं महाराष्ट्र में अभी 4-5 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश अगले तीन दिन तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में आगे वाले दिनों में भारी बारिश होगी। विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: हल्की बारिश के बाद दिल्ली का मौसम सुहाना, जानिए यूपी, बिहार में मौसम का हाल
यह भी पढ़ें: Gujarat Road Accident: रक्षाबंधन पर छाया मातम, गुजरात में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
वहीं ओडिशा में तेज बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है। इसका अलावा उत्तराखंड में तेज बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया गया है।
यूपी, उत्तराखंड सहित इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड के हिस्से, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के शेष हिस्से, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, पश्चिमी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Banda Boat Accident: यमुना नदी में नांव पलटने से 3 की मौत, 17 लापता, तलाशी अभियान जारी
उत्तराखंड, लद्दाख, शेष उत्तर पूर्व भारत, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश की उम्मीद है।