Weather Update : दिल्ली-उत्तर प्रदेश में इस वीकेंड बदलेगा मौसम, जानिए पूरे देश के मौसम का ताजा अपडेट
देश के हर कोने में इस वक्त मौसम का अलग-अलग नजारा देखने को मिल रहा है। जहां पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी से मौसम में ठंडक है। वहीं, उत्तर भारत सहित कई राज्यों में कहीं गर्मी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं और पूरे देश में पारा तेजी से ऊपर जा रहा है। देश की राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है ,हालांकि, आज यानी 10 अप्रैल को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली- उत्तर प्रदेश समेत जानिए देशभर के मौसम का अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में नई दिल्ली में मौसम करवट लेगा और बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। दिल्ली में बारिश की गतिविधियों के बीच तापमान में मामूली कमी दर्ज की जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज यानी 10 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-उत्तर प्रदेश में छाए रहेंगे बादल, जानिए देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
दिल्ली में 12 अप्रैल तक आसमान साफ रहेगा। हालांकि, मौसम विभाग ने 13 से 15 अप्रैल के बीच देश की राजधानी में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं।
यह भी पढ़ें: बलिया में गर्मी, लू और हीट वेब से बचाव के लिए बना आपातकाल वार्ड
IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 19 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश की बात करें तो अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। आईएमडी ने हल्की से तेज बारिश और तेज अंधड़ का अनुमान लगाया गया है। 13 से 15 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में गरज और बिजली के साथ काफी व्यापक वर्षा हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: कहीं बारिश तो कहीं हो सकती बर्फबारी, जानिए देश के मौसम का हाल
मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अप्रैल का महीना आते ही पारा भी ऊपर चढ़ने लगा है। नतीजा गर्मी अपना असर दिखाने लगी है और चढ़ते पारे के सहारे पसीना छुड़ाने लगी है। हालांकि आज कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
देश में मौसम का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो भारत के दक्षिणी राज्यों में हीटवेव चलने की आशंका है तो वहीं 10 अप्रैल को मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, तेलांगना और छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 10 और 11 अप्रैल को देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने के आसार हैं।
जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग में भी 10-11 अप्रैल को कहीं-कहीं मेघ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना है। इसने बताया कि वहीं 12-13 अप्रैल से एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
13-14 अप्रैल को विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज अंधड़ चलेगा और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।