Weather Updates: जल्द ही भारत की इन जगहों पर पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
आने वाले समय में उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों के तापमान गिरने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्लीः आने वाले समय में भारत के कुछ इलाकों में जबरदस्त ठंड बढ़ने वाली है। दिल्ली समेत आस-पास के राज्यों में भी ठंड बढ़ी है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: एक बार फिर बढ़ेगी सर्दी, आज इन जगहों पर बारिश के आसार, जानें आपके राज्य में मौसम का हाल
बताया जा रहा है कि इस बार पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा ठंड़ होगी। मौसम विभाग के अनुसार चार दिनों तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
Weather Updates: इन राज्यों में अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी, बारिश और बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन
शीत लहर के कारण दिसंबर से फरवरी तक उत्तर और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार एक नवंबर से 29 नवंबर तक शहर में औसत न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो करीब एक दशक में सबसे कम तापमान है।