Wedding in Uttar Pradesh: बिना दूल्हे के हो गई शादी, देखिए उत्तर प्रदेश के Kaushambi में कैसे हुआ ये कारनामा

डीएन ब्यूरो

अब तक आपने कई अनोखी शादियां देखी होंगी। अब उत्तर प्रदेश के कौशांबी में ऐसी शादी हुई जहां पर दूल्हा ही नहीं था। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

बिना दूल्हे की शादी
बिना दूल्हे की शादी


कौशांबी: अब तक आपने कई अनोखी शादियां देखी होंगी अब उत्तर प्रदेश के कौशांबी में ऐसी शादी हुई जहां पर दूल्हा ही नहीं था। ये कारनामा उत्तर प्रदेश के सामूहिक विवाह में हुआ, जहां पर 20 से ज़्यादा बेटियों की शादी बिना दूल्हे के करवा दी गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, समाज कल्याण मंत्री को शिकायत मिली है, जिसमें दावा किया गया है कि 10-10 हजार रुपये की रिश्वत लेकर बिना दूल्हे के ही सामुहिक विवाह में लड़कियों की शादी करवा दी गई। इतना ही नहीं उन्हें इस शादी का सर्टिफिकेट भी दे दिया गया। 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 23 नवंबर को सिराथू तहसील के मीठेपुर सयारा स्थित बाबू सिंह डिग्री कालेज में विवाह करवाने का आयोजन किया गया था, जिसमें दो सौ से ज़्यादा लड़कियों का विवाह करवाया गया था। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कड़ा ब्लॉक के सयारा मीठेपुर, अंदावा, शहजादपुर और सिराथू ब्लॉक के कोखराज, बिदनपुर, भदवा आदि गांव के वर-वधु शामिल हुए थे, जिसमें में 20 कन्याओं की शादी बिना वर के ही करवा दी गई। 

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: 52 IPS अधिकारियों को मिला नये साल का तोहफा, देखिए प्रमोशन लिस्ट

DM ने दिए जांच के आदेश

मामला सामने आने के बाद DM मधुसूदन हुल्गी ने इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा DM ने कहा कि आरोप सिद्ध हुआ तो फर्जीवाड़े में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। 

ऑनलाइन होती है पूरी प्रक्रिया

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में ई-रिक्शों की भरमार, राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार, लग रहा जाम

इसके साथ ही DM ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह ऑर्गेनाइज करवाया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो लोग सामूहिक रूप से विवाह करना चाहते हैं, उनका एप्लिकेशन लिया जाता है और यह पूरी प्रक्रिया सबकुछ ऑनलाइन ही होती है। उसके बाद जांच भी की जाती है और शादी वाले दिन भी जोड़े चेक किए जाते हैं। इतना ही नहीं दोनों परिवारों की पूरी डिटेल भी चेक की जाती है। उसके बाद ही जोड़े को अप्रूवल मिलता है। 










संबंधित समाचार