Bureaucracy: 52 IPS अधिकारियों को मिला नये साल का तोहफा, देखिए प्रमोशन लिस्ट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल से आगमन पर 52 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

IPS अधिकारियों का प्रमोशन
IPS अधिकारियों का प्रमोशन


लखनऊ: नये वर्ष के आगमन पर यूपी सरकार ने 52 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया। हाल ही मे हुई आयोजित एक बैठक में विभागीय प्रमोशन कमेटी (DPC) ने 2000, 2007, 2011, 2012 और 2021 बैच के कई आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देने की परमिशन दी। इस बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और प्रमुख सचिव नियुक्ति एम. देवराज भी उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में 2000 बैच के तीन आईपीएस अफसरों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) के पद पर प्रमोट किया गया। इनमें नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय और यूपी ATS प्रमुख नीलाब्जा चौधरी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: यूपी में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, 7 आईएएस बनेंगे प्रमुख सचिव

2007 बैच के 12 आईपीएस अफसरों को भी प्रमोशन मिला है। इन अफसरों में से कई को पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है, जिनमें देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक, कानपुर रेंज के डीआईजी जोगेंद्र कुमार और मिर्जापुर रेंज के डीआईजी राकेश प्रताप सिंह शामिल हैं।

इसके अलावा, तीन अफसरों को प्रोफार्मा प्रमोशन भी दिया गया है, जिनमें नितिन तिवारी, दीपिका तिवारी और प्रतिभा अंबेडकर शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ 2011 बैच के एसएसपी से डीआईजी पद पर प्रमोशन के लिए 27 अफसरों के नाम पर चर्चा की गई थी। इन अफसरों में से 22 को डीआईजी पद पर प्रमोट किया गया, जिनमें मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडेय, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह और झांसी की एसएसपी सुधा सिंह प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: यूपी में एक दर्जन वरिष्ठ IPS अफसरों के तबादले, देखिये पूरी सूची

2012 बैच के 15 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड देने का निर्णय लिया गया है। इन अफसरों में यूपी 112 में तैनात विजय ढुल, सचींद्र पटेल, आशीष तिवारी, अभिषेक यादव और सलमान ताज पाटिल सहित कई अन्य अफसर शामिल हैं।










संबंधित समाचार