बरेली में शादी की बग्गी हाईटेंशन लाइन से टकराई, दो की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के रिठौरा कस्बे में शनिवार की सुबह सफाई करते वक़्त शादी की एक बग्गी छह फिट पर लटक रहे हाईटेंशन लाइन के तार के संपर्क में आ गयी जिसमें करंट आने से तीन लोग झुलस गए जिनमें से दो की मौत हो गयी । पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के रिठौरा कस्बे में शनिवार की सुबह सफाई करते वक़्त शादी की एक बग्गी छह फिट पर लटक रहे हाईटेंशन लाइन के तार के संपर्क में आ गयी जिसमें करंट आने से तीन लोग झुलस गए जिनमें से दो की मौत हो गयी । पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि करंट लगने के बाद गंभीर हालत में झुलसे तीनों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया।

बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शनिवार सुबह राशिद (30), उनके पिता अली हसन और पड़ोसी अफसार (32) बग्गी की सफाई कर रहे थे और इसे पीछे करने के दौरान वहां से गुजर रही बिजली के तार से उसमें करंट आ गया ।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

अग्रवाल ने बताया कि करंट की चपेट में अफसार, राशिद और अली हसन आ गए, परिजन तीनों को लेकर बरेली के निजी अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने अफसार एवं राशिद को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों से जर्जर तार झूल रहे हैं, लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़ें | Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में खुद को गोली मारने वाले पुलिसकर्मी की अस्पताल में मौत

 










संबंधित समाचार