पश्चिम बंगाल में 200 BJP कार्यकर्ताओं ने किया 'प्रायश्चित', सिर मुंडवा कर TMC में लौटे
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के 200 कार्यकर्ताओं ने आखिरकार घर वापसी कर ली है। भाजपा के ये कार्यकर्ता सिर मुंडवा कर TMC में लौट आये है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनाव संपन्न होने के बाद भी टीएमसी और भाजपा की लड़ाई चरम पर है। दोनों पार्टियों के बीच तमाम तरह की राजनीतिक गतिविधियों व आरोप-प्रत्यारोपों के बीच के हुगली में लगभग 200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर वापसी कर ली है। इन कार्यकर्ताओं ने अपना सर मुंडा कर टीएमसी में वापसी की है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में कई और कार्यकर्ता भाजपा छोड़कर वापस टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। यदि यह सिलसिला जारी रहता है तो यह भाजपा के लिये अच्छे संकेत नहीं है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में लौट आये इन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी से जुड़ने को अपनी गलती बताया है। इन कार्यकर्ताओं ने प्रायश्चित के तौर पर सिर मुंडवा कर और गंगा जल छिड़ककर शुद्ध होकर टीएमसी में वापसी की है। इन कार्यकर्ताओं ने विधान सभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थामा था और अब चुनाव संपन्न होने के बाद वे फिर टीएमसी में लौट आये हैं।
यह भी पढ़ें |
LIVE: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव की मतगणना जोरों पर, नंदीग्राम को लेकर बैचेनी, जानिये ताजा अपडेट
हुगली के आरामबाग इलाके में सांसद अपरूपा पोद्दार का हाथ पकड़कर इन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी का झंडा थाम कर घर वापसी की। अपरूपा पोद्दार के मुताबिक मंगलवार को टीएमसी की ओर से आरामबाग में गरीबों के लिए मुफ्त भोजन का कार्यक्रम रखा गया था। इसी दौरान दलित समुदाय के कुछ लोगों ने बीजेपी ज्वाइन करने को अपनी गलती बताते हुए और सिर मुंडवा कर प्रायश्चित करके टीएमसी में वापसी कर ली।
विधान सभा चुनाव में टीएमसी की जीत के बाद से ही पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बड़ी तादाद में घर वापसी हो रही है और चुनाव से पहले भाजपा में गये लोग टीएमसी में वापसी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
ममता सरकार के दो अधिकारियों पर चुनाव आयोग का चला हंटर, आज शाम से प्रचार पर लग जाएगी रोक