पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में नौ नवजात शिशुओं की मौत

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बुधवार आधी रात तक 24 घंटे की अवधि में नौ नवजात शिशुओं और दो साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

24 घंटे में नौ नवजात शिशुओं की मौत
24 घंटे में नौ नवजात शिशुओं की मौत


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आधी रात तक 24 घंटे की अवधि में नौ नवजात शिशुओं और दो साल के एक बच्चे की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 10 बच्चों में से तीन का जन्म अस्पताल में हुआ था और सात को इलाज के लिए अन्य अस्पतालों से वहां लाया गया था।

यह भी पढ़ें | Road Accident in West Bengal: बीरभूम में भीषण सड़क हादसा, चार महिला मजदूरों की गई जान

अधिकारी ने बताया कि इन शिशुओं में से दो जन्म से ही हृदय रोग से पीड़ित थे, एक को न्यूरोलॉजिकल समस्या थी, दो सेप्टीसीमिया से पीड़ित थे, तीन का जन्म के समय वजन कम था और एक को जन्म के समय कम वजन के साथ-साथ अन्य समस्याएं थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोलकाता से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित सरकारी अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि एक बच्चा 26 महीने का था और जन्मजात बीमारियों से पीड़ित था।

यह भी पढ़ें | West Bengal: पश्चिम बंगाल में देसी बम विस्फोट में एक की मौत, तीन जख्मी










संबंधित समाचार