पश्चिम बंगाल में TMC का पल्ला भारी, BJP रही नाकाम

डीएन संवाददाता

पश्चिम बंगाल में हुए नगर निकाय के चुनावों के परिणाम में तृणमूल कांग्रेस का पल्ला भारी रहा। वहीं बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही।

नगर निकाय के चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की जीत
नगर निकाय के चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की जीत


कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 14 मई को हुए नगर निकाय चुनावों की गिनती बुधवार को हुई। कुल सात नगर निकायों में हुए मतदान के बाद आए नतीजों में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को भारी जीत हासिल हुई है। टीएमसी ने 7 नगर निकायों में से 4 स्थानों पर जीत दर्ज की है।

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री. पश्चिम बंगाल

इन स्थानों पर जीती टीएमसी

यह भी पढ़ें | MCD चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, कांग्रेस महिला अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी

पुजाली में 16 में से 9 सीट, रायगंज में 27 में से 24 सीट और दोमकल में 16 सीट टीएमसी ने जीती। वहीं दोमकल और पुजाली में बीजेपी को 3-3 सीटें मिलीं।

68% ही हुआ था मतदान

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: बीजेपी को मोदी के मैजिक पर भरोसा

14 मई को हुए नगर निकाय चुनावों में सिर्फ 68 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। सातों निकायों में से पुजाली में सबसे ज्यादा 79.6 प्रतिशत और दार्जलिंग में सबसे कम 52 प्रतिशत मतदान हुआ था।










संबंधित समाचार