West Bengal: नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से धोखाधड़ी करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को ठगने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

धोखाधड़ी करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार
धोखाधड़ी करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को ठगने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि शहर के तिरेत्ती इलाके के निवासी मोहम्मद अदनान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, बहुबाजार पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जो विभाग में नौकरी का वादा करके बेरोजगार युवाओं से तीन लाख रुपये लेते थे।

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की

अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने लोगों को धोखा देने के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप चलाने वाले आरोपियों में से एक को 10,000 रुपये का भुगतान किया था। विभाग में जाने पर पता चला कि उसे जो नियुक्तिपत्र मिला था, वह फर्जी था।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को मुर्शिदाबाद जिले के नाशीपुर से और दूसरे को बैरकपुर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उनके पास से दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और बैंक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास में घुसने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों ने कई युवाओं को धोखा दिया है। दोनों पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’

अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस की एक इकाई इस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार