West Champaran Bettiah: श्याम जी के तीन दिवसीय महोत्सव की धूम, देखिए कैसे भक्तों ने बाबा के सामने लगाई अर्जी
बेतिया जिले में फागुन महोत्सव में श्याम जी का तीन दिवसीय महोत्सव में भक्तों ने बाबा से खाटू श्याम बुलाने के लिए अर्जी लगाई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बेतिया: बिहार के वेस्ट चंपारण के बेतिया जिले में फागुन महोत्सव में श्याम जी का तीन दिवसीय महोत्सव चल रहा है, जिसमें वहां की महिलाओं ने श्याम बाबा का श्रृंगार किया और बाबा से प्रार्थना की कि हमें खाटू श्याम जी बुलाइये। इस दौरान भक्तों ने बाबा से महोत्सव में बुलाने के लिए अर्जी लगाई और कहा कि बाबा हमें खर्चा भेज दीजिए, जिससे हम आपके दर्शन करने खाटू श्याम आ सकें। इस दौरान महिलाएं नाच गाने के साथ श्याम बाबा के जीवन की कथा दर्शाती नज़र आईं। महिलाओं ने भजन कीर्तन करते हुए भक्ति भाव से बाबा को रिझाने की कोशिश की।
क्या है खाटू श्याम जी की पौराणिक कथा?
यह भी पढ़ें |
VIDEO: भगवान बचाये ऐसे सड़क हादसों से, बिहार में पलक झपकते ही उड़े दो कारों के परखच्चे
पौराणिक कथा के अनुसार मान्यता है कि खाटू श्याम का असली नाम बर्बरीक था, जो महाभारत के महान योद्धा और घटोत्कच के पुत्र थे। उन्होंने श्रीकृष्ण को यह वचन दिया था कि वे युद्ध में हारने वाले पक्ष का साथ देंगे। चूंकि पांडवों को विजय दिलाना सुनिश्चित था, श्रीकृष्ण ने उनकी शक्ति देखकर उनसे उनका सिर दान में मांग लिया।
बर्बरीक ने सहर्ष शीश दान कर दिया। श्रीकृष्ण ने उनके बलिदान से प्रसन्न होकर वरदान दिया कि कलियुग में तुम "श्याम" नाम से पूजे जाओगे और जो भी सच्चे मन से तुम्हें याद करेगा, उसकी मनोकामना पूर्ण होगी। ऐसे में मान्यता है कि खाटू श्याम जी जाने से भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती हैं।
यह भी पढ़ें |
Bettiah में पूर्व DEO के घर पड़ी रेड, 3 करोड़ से अधिक संपत्ति का हुआ खुला