Road Accident in Bihar: बेतिया में एक ही परिवार के 3 लोगों समेत 4 की मौत, परिवार में मचा हाहाकार
बिहार के बेतिया में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में एक दुखद घटना सामने आयी है। शुक्रवार रात को वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के भेड़ियारी कंपार्ट के पास एक ई-रिक्शा की ट्रैक्टर ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई जिससे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान प्रियंका देवी (पति राकेश कुशवाहा), ड्राइवर अमीन महतो (थारू टोला निवासी), रामेश्वर कुशवाहा और सात वर्षीय दिव्यांशु कुमार के रूप में हुई। वहीं जानकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
जानकारी के अनुसार हरनाटांड़ की ओर से आ रहा एक ई-रिक्शा अचानक नियंत्रण खो बैठा और सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली में पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर ही ई-रिक्शा में सवार चार लोगों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गयी।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Bihar: आरा-मोहनिया हाई-वे पर भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत
बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी गई है।