Mann Ki Baat: मन की बात में क्या-क्या बोले पीएम मोदी- यहां पढ़ें कुछ बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिये देश वासियों से बात कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें मन की

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी से अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिये रविवार को देश वासियों से बातचीत की। पीएम मोदी की मन की बात जारी है। इस मौके पर पीएम मोदी ने अंतरिक्ष में भारत की छलांग से लेकर खेल, स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर बात की।
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पीएम मोदी के मन की बात की कुछ खास बातें।
आने वाले कुछ ही दिनों में हम ‘National Science Day’ मनाने जा रहे हैं। हमारे बच्चों का, युवाओं का science में interest और passion होना बहुत मायने रखता है।
यह भी पढ़ें |
New Zealand PM to Visit India: न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन का चार दिवसीय भारत दौरा, जानें क्या होगा पूरा कार्यक्रम?
‘National Science Day’ को लेकर मेरे पास एक idea है, जिसे आप ‘One Day as a Scientist’ कह सकते हैं, यानि, आप अपना एक दिन एक Scientist के रूप में, एक वैज्ञानिक के रूप में, बिताकर देखें।
स्पेस साइंस में कदम-कदम पर चुनौतियाँ थीं, लेकिन हमारे वैज्ञानिक, विजय प्राप्त करते हुए, आगे बढ़ते ही गए। भारत नई ऊंचाई छू रहा है।
समय के साथ अंतरिक्ष की इस उड़ान में हमारी सफलताओं की लिस्ट काफी लंबी होती चली गई। Launch vehicle का निर्माण हो, चंद्रयान की सफलता हो, मंगलयान हो, आदित्य L-1 या फिर एक ही rocket से, एक ही बार में, 104 satellites को space में भेजने का अभूतपूर्व mission हो।
अगले महीने 8 मार्च को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ है। यह हमारी नारी-शक्ति को नमन करने का एक विशेष अवसर होता है।
यह भी पढ़ें |
Mann Ki Baat: मन की बात में बोले पीएम मोदी- छठ का पर्व स्वच्छता पर जोर देता है, पढ़िये संबोधन की खास बातें
यह Board Exam का season है। मैं अपने युवा-साथियों यानि Exam Warriors को उनकी परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आप बिना कोई stress लिए पूरी Positive Spirit के साथ अपने papers दीजिए। हर वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा’ में हम अपने Exam Warriors से परीक्षाओं से जुड़े अलग-अलग विषयों पर बात करते हैं।
देहरादून में National Games की opening के दौरान मैंने एक बहुत ही अहम विषय उठाया है, जिसने देश में एक नई चर्चा की शुरुआत की है - ये विषय है ‘Obesity यानि मोटापा’।
एक fit और Healthy Nation बनने के लिए हमें Obesity की समस्या से निपटना ही होगा। एक study के मुताबिक आज हर आठ में से एक व्यक्ति obesity की समस्या से परेशान है।