लक्ष्मीपुर ब्लॉक का वीडियो हो रहा वायरल, प्रधानों में भारी आक्रोश, जानिये महराजगंज का ये पूरा मामला
महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में कर्मचारियों के अड़ियल रवैये से प्रधानों में आक्रोश का माहौल है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर (महराजगंज): लक्ष्मीपुर (Laxmipur) ब्लॉक में कर्मचारियों के अड़ियल रवैये से प्रधानों में आक्रोश का माहौल है। इसमें बहसबाज़ी को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। वीडियो में बीडीओ खुद अपने कर्मचरियों को समझाने के बजाय, जनप्रतिनिधियों को नसीहत दे नज़र आ रहे हैं।
क्या है मामला
मिली जानकारी अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक का एक बहसबाज़ी का वीडियो (Vidio) वायरल हो रहा है। बताया जा रहा एक ग्राम प्रधान अपने कार्यो के एमबी कराने के लिए ब्लॉक कर्मचारी के पास गया था। लेकिन कर्मचारी अनावश्यक रूप से कई दिनों से चक्कर लगवा रहा था। इससे आजिज आकर ग्राम प्रधान (Pradhan) आक्रोश में आ गए। वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा कि अपने कर्मचारी के बचाव में खुद बीडीओ ने मोर्चा सम्भाल लिया और ग्राम प्रधान को उल्टे ही नसीहत देने लगे।
कई ग्राम प्रधान उत्पीड़न का शिकार
ब्लॉक के कई ग्रामों के प्रधानों ने नाम न छापने की शर्त पर डाइनामाइट न्यूज को बताया कि ब्लॉक पर मनरेगा के कामों में एडवांस कमीशन के लिए ब्लॉक के छोटे से लेकर बड़ा कर्मचारी (Kermchari) प्रधानों का जमकर उत्पीड़न कर रहा है।
जनप्रतिनिधियों का बयान
लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने बताया कि फ़िलहाल कोई मामला नहीं है। लेकिन ग्राम प्रधानों के मान सम्मान की लड़ाई में कभी पीछे नहीं हटूंगा।
यह भी पढ़ें |
लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अधिकारियों पर उठे बड़े सवाल, खलिहान की जमीन पर कर दिया ये काम