Maharajganj News: पिता की मौत पर नहीं मिली छुट्टी तो फरेंदा के अध्यापक ने उठाया बड़ा कदम

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में फरेंदा विकास खंड के एक शिक्षक को पिता की मौत पर छुट्टी नहीं मिली तो उन्होंने इसके खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ डाला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

धरने पर बैठे सहायक अध्यापक
धरने पर बैठे सहायक अध्यापक


महराजगंज: फरेंदा विकास खंड के एक शिक्षक के साथ संवेदनहीन व्यवहार का मामला सामने आया है। रामजी विश्वकर्मा, जो कंपोजिट विद्यालय निरनाम पश्चिमी फरेंदा में सहायक अध्यापक हैं, उनके पिता का शनिवार रात देहांत हो गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी फरेंदा को फोन पर स्थिति से अवगत कराया। शिक्षक ने बताया कि वे इकलौते बेटे हैं और उन्हें पिता की अंतिम क्रिया के लिए रुकना है लेकिन अधिकारी ने मेडिकल या सीएल लेने की सलाह देकर फोन काट दिया।

यह भी पढ़ें | Maharajganj News: फरेंदा में क्षेत्र पंचायत की बैठक, बनी 24.18 करोड़ का कार्य योजना

शिक्षक ने मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए प्रयास किया लेकिन स्वस्थ होने के कारण डॉक्टर ने मना कर दिया। जिसको लेकर बुधवार को सहायक अध्यापक रामजी विश्वकर्मा ने फरेंदा खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर बैठ कर धरना दिया।

इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि रामजी कोई धरने पर नहीं बैठे थे। वह अपनी शिकायत को लेकर आए हुए थे। उनके शिकायत का समाधान कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | फरेंदा में कॉस्मेटिक की दुकान में लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट

इस दौरान शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय प्रताप पाण्डेय, मंत्री वीरेंद्र मौर्य, बंशीधर पाण्डेय संरक्षक, सुशील सिंह, दुर्गेश पाण्डेय उपाध्यक्ष, पवन गुप्ता, विजय पाण्डेय, रितेश राय, विकाश मिश्र, राजन गुप्ता, रमेश तिवारी, कैलाश मौर्य, प्रमोद यादव, स्वप्निल गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार