Manipur Violence: मणिपुर में कब थमेगी हिंसा? हथियारबंद हमलावरों के हमले में एक ग्रामीण की मौत, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

मणिपुर में कांगपोकपी जिले के लैमतन थंगबु गांव में सशस्त्र हमलावरों ने ग्रामीण रक्षा बल पर हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा
मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा


इंफाल: मणिपुर में कांगपोकपी जिले के लैमतन थंगबु गांव में सशस्त्र हमलावरों ने ग्रामीण रक्षा बल पर हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने यहां सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार सुबह की है।

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: क्या मणिपुर हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा सच में छुपा रही सरकार? पढ़िये ये रिपोर्ट

तीन मई को जातीय हिंसा शुरू होने के बाद गांव से महिलाओं तथा बच्चों को चुराचांदपुर ले जाया गया था। केवल ग्रामीण रक्षा बल ही क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात हैं।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को करीब 30 लोग एक छोटी पहाड़ी पर चढ़े और ग्रामीण रक्षा बल के सदस्यों पर हमला कर दिया। गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। असम राइफल्स के जवानों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद हमलावर भाग गए।

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा का दौर जारी, संघर्ष में एक पुलिस कर्मी की मौत, 10 लोग घायल, जानिये ताजा स्थिति

मणिपुर में तीन मई के बाद से जातीय हिंसा हो रही है और अभी तक 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

गत सप्ताह कुछ दिन हिंसा मुक्त रहे लेकिन शनिवार को इंफाल पश्चिम में एक महिला की हत्या से शांति फिर भंग हो गयी। पुलिस ने इस घटना के संबंध में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।










संबंधित समाचार