WHO चीफ बोले- भारत में कोरोना की स्थिति ज्यादा चिंताजनक, 2021 अधिक जानलेवा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति काफी चिंता में डालने वाली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारत में जारी कोरोना संकटके बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख की चेतावनी चिंता में डालने वाली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति काफी चिंता में डालने वाली है और भारत समेत पूरे विश्व के लिये महामारी की यह दूसरी लहर ज्यादा घातक और जानलेवा साबित हो सकती है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा है कि भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह स्थिति काफी खराब है। भारत के कई राज्यों में मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Covid 19: भारत में कोरोना को लेकर WHO ने दिया ये बयान..
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण भारत के अस्पतालों में भी कई मरीज एडमिट हो रहे हैं और समुचित सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण मरीजों की मौतें भी हो रही हैं, जो भयावह है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि वह भारत में कोरोना की स्थिति को काफी करीब से देख रहे हैं और हर जरूरी मदद समय रहते पहुंचाई जा रही है। बताया गया है कि WHO की मदद से भारत में कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए हैं, मास्क भिजवाए गए हैं और कई दूसरी मेडिकल उपकरणों की भी सप्लाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
WHO Expert Report on Coronavirus: कोरोना पर WHO एक्सपर्ट की यह रिपोर्ट बढा सकती है चिंता