Dynamite News Exclusive: कौन बनेगा 100 करोड़ रुपये सालाना बजट वाले महराजगंज नगर पालिका का अगला चेयरमैन? देखिये वोटिंग के बाद क्या कह रही है जनता?

डीएन संवाददाता

महराजगंज नगर निकाय चुनाव पर सबसे तेज, व्यापक और सटीक रिपोर्टिंग में सबसे आगे डाइनामाइट न्यूज़ रहा। अब डाइनामाइट न्यूज़ आपको यह बताने जा रहा है कि आखिर 100 करोड़ रुपये के सालाना बजट वाले महराजगंज नगर पालिका के अध्यक्ष का ताज किसके सिर पर सजने वाला है? एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में जानिये जनता की राय



महराजगंज: जिले के नगर निकाय चुनाव पर सबसे तेज, व्यापक और सटीक रिपोर्टिंग में करने में जिले की खबरों का बेताज बादशाह डाइनामाइट न्यूज़ सबसे आगे रहा।

गुरुवार को 62.45% वोट पड़ने के बाद अब डाइनामाइट न्यूज़ आपको यह बताने जा रहा है कि आखिर 100 करोड़ रुपये के सालाना बजट वाले महराजगंज नगर पालिका के अध्यक्ष का ताज किसके सिर पर सजने वाला है?

यह भी पढ़ें | Maharajganj: सिसवा नगर पालिका उपचुनाव में 62.28 प्रतिशत मतदान, प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद, देखिये वोटिंग को लेकर क्या बोले अधिकारी

हमारे संवाददाता शिवेन्द्र चतुर्वेदी ने नगर के हनुमानगढ़ी चौराहे पर तमाम लोगों से बात की और जानी लोगों की राय।

महराजगंज जिले में हर गरीब की आवाज डाइनामाइट न्यूज़

अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित महराजगंज नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के रुप में उर्मिला देवी पत्नी परदेशी रविदास, सपा उम्मीदवार के रुप में डाक्टर पुष्पलता मंगल पत्नी निर्मेश मंगल, कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में रीता भारती पत्नी चन्द्रजीत भारती और बसपा प्रत्याशी के रुप में आशा देवी पत्नी गणेश प्रसाद ने अपनी किस्मत आजमायी है।

यह भी पढ़ें | दिन भर की पूरी खबर: महराजगंज जिले में वोटिंग खत्म, पढ़े आपके इलाके में कितने प्रतिशत वोट पड़े, जानिये मतदान का हर अपडेट इस खबर में

अब तक के पुराने परिणामों की खास बात यह रही है कि यहां भाजपा और कांग्रेस की जीत हो चुकी है लेकिन सपा कभी भी नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव महराजगंज में नहीं जीत सकी है। 

देखना 13 मई को दिलचस्प होगा कि इस बार चुनाव परिणाम किस पार्टी के पक्ष में रहता है।










संबंधित समाचार