Sonakshi Sinha की शादी में क्यों शामिल नहीं हुए उनके दोनों भाई Luv-Kussh? Shatrughan Sinha ने किया खुलासा
इस साल जून में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपने अपने बॉयफ्रेंड ज़हीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ शादी की थी जिसमें उनके दोनों भाई शामिल नहीं हुए थे. अब उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी है. डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा (Sonakshi Sinha) इस साल अपनी शादी के चलते काफी सुुर्खियों में बनी रहीं. सोनाक्षी ने इस साल जूून में अपने बॉयफ्रेंड ज़हीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ शादी की थी. उस समय ऐसा माना जा रहा था कि इंटर रिलिजन मैरिज (Inter Religion Marriage) होने की वजह से शत्रुघन सिंहा (Shatrughan Sinha) सोनाक्षी की शादी से खुश नहीं हैं. साथ ही सोनाक्षी की शादी में उनके दोनों भाई लव सिंहा (Luv Sinha) और कुश सिंहा (Kussh Sinha) भी शामिल नहीं हुए थे. उस समय ऐसी अटकलें लगाई गई कि दोना भाई सोना की शादी से खुश नहीं है. अब दिग्गज एक्टर शत्रुघन सिंहा ने इसी बात पर अपना रिएक्शन दिया है.
शत्रुघन सिंहा का रिएक्शन
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, शत्रुघन सिंहा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे दोनों अभी इतने मैच्योर नहीं है और वे भी इंसान है. मैं उनका दर्द और कन्फ्यूज़न समझता हूं. यह हमेशा एक कल्चरल रिएक्शन होता है. शायद, अगर मैं उनकी उम्र का होता, तो मेरी भी इस पर ऐसी ही प्रतिक्रिया होती। लेकिन, यहीं पर आपकी मैच्योरिटी, सिनियोरिटी और अनुभव आते हैं। इसलिए, मेरा रिएक्शन मेरे बेटों जितना उग्र नहीं था।"
यह भी पढ़ें |
मुंबई: एक महीने तक रखा डिजिटल अरेस्ट, 77 साल की महिला से 3.8 करोड़ की ठगी

बेटी के सपोर्ट में हैं सिन्हा
उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी बेटी की इंटर रिलिजन मैरिज के सपोर्ट में हैं।"बेशक, मैं अपनी बेटी का समर्थन करूंगा। मेरे पास ऐसा न करने का कोई कारण नहीं है। यह उनका जीवन और उनकी शादी है। उन्हें जीवन जीना है. अगर वे एक-दूसरे के बारे में श्योर हैं, तो हम इसके खिलाफ होने वाले कौन होते हैं? माता-पिता और एक पिता के रूप में, उसका समर्थन करना मेरा कर्तव्य था।"
'अपनी पसंद का साथी चुनना गलत नहीं है'
यह भी पढ़ें |
Bihar Election 2020: जानिए बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने क्या कहा बिहार चुनाव को लेकर
इसके अलावा एक्टर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के इस युग में, एक लड़की के लिए अपनी पसंद का साथी चुनना कैसे गलत हो सकता है। "मैं हमेशा से रहा हूं उसके साथ, और मैं ऐसा ही करता रहूंगा। हम महिला सशक्तिकरण के बारे में इतनी बातें करते हैं, फिर उनके लिए अपना साथी चुनना कैसे गलत है? ऐसा नहीं कि उसने कोई गैरकानूनी काम किया हो. वह मैच्योर थी. मैं उसकी शादी की पार्टियों को एंजॉय कर रहा था। लोगों से मिलकर और उनका अभिवादन करके मुझे बहुत खुशी हुई। वे (सोनाक्षी और जहीर) एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहे थे।