देवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवको की मौत

डीएन ब्यूरो

देवरिया जनपद के तरकुलवां थाना क्षेत्र में तरकुलवां- कसया मार्ग पर सोन्हुला रामनगर के नौका टोला के पास सड़क हादसे में सोमवार की देर रात एक ही बाइक पर जा रहे तीन युवकों में से दो की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मृतक युवक (फाइल फोटो)
मृतक युवक (फाइल फोटो)


देवरिया: देवरिया जनपद के तरकुलवां थाना क्षेत्र में तरकुलवां-कसया मार्ग पर सोन्हुला रामनगर के नौका टोला के पास हादसे में सोमवार की देर रात एक ही बाइक पर जा रहे तीन युवकों में से दो की मौत हो गई।  

यह भी पढ़ें | रायबरेली: डीसीएम ने मारी ई रिक्शा को टक्कर, जीजा साली की दर्दनाक मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना में रुद्रपुर कोतवाली के शिवाला वार्ड के रहने वाले आकाश रावत का तरकुलवां थाना क्षेत्र के ग्राम सोन्हुला रामनगर में रामप्यारे के यहां ननिहाल है। तिलक समारोह में आकाश रावत  शामिल होने गया था।  

यह भी पढ़ें | देवरिया पहुंची देश-विदेश के यात्रियों की जागृति यात्रा, जानिये यात्रा का लक्ष्य

गांव के दो दोस्तो के साथ एक ही बाइक पर आकाश, जितेन्द्र और सतीश रात में भोजन करने के बाद बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां चिकित्सक ने आकाश (23) और जितेन्द्र (24) को मृत घोषित कर दिया।










संबंधित समाचार