शरणार्थियों के मुद्दे पर शाह, जयशंकर से मुलाकात करूंगा: लालदुहोमा

डीएन ब्यूरो

मिजोरम के नामित मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने बुधवार को कहा कि वह म्यांमा और बांग्लादेश के शरणार्थियों तथा मणिपुर से विस्थापित लोगों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शरणार्थियों के मुद्दे
शरणार्थियों के मुद्दे


आइजोल: मिजोरम के नामित मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने बुधवार को कहा कि वह म्यांमा और बांग्लादेश के शरणार्थियों तथा मणिपुर से विस्थापित लोगों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे।

जातीय संघर्ष सहित कई समस्याओं के कारण दोनों पड़ोसी देशों और मणिपुर के लगभग 44,000 लोगों ने मिजोरम में शरण ले रखी है। जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा ने राजभवन में राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत के बाद नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया। उनकी सरकार शुक्रवार को शपथ ले सकती है।

लालदुहोमा ने राज्यपाल के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी मंगलवार को गृह मंत्री और विदेश मंत्री के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई। मैं जल्द ही दिल्ली में उनसे मिलकर चर्चा करूंगा कि केंद्र और राज्य सरकार शरणार्थियों एवं विस्थापित लोगों की देखभाल के लिए मिलकर कैसे काम कर सकती हैं।’’

यह भी पढ़ें | लालदुहोमा: इंदिरा गांधी की सुरक्षा संभालने से मिजोरम के मुख्यमंत्री तक की कुर्सी का सफर

जेडपीएम के नेता लालदुहोमा (73) ने कहा कि उनकी सरकार मानवीय आधार पर म्यांमा और बांग्लादेश के शरणार्थियों और मणिपुर के विस्थापित लोगों को आश्रय देना जारी रखेगी। लालदुहोमा ने कहा कि उनकी सरकार यह भी देखेगी कि क्या वह मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) नीत निवर्तमान सरकार की तुलना में उन्हें बेहतर राहत दे सकती है।

जेडपीएम ने सोमवार को जोरमथांगा के नेतृत्व वाले एमएनएफ को हराकर कुल 40 विधानसभा सीटों में से 27 सीटें हासिल कीं। लालदुहोमा ने कहा कि वह जयशंकर, जो उनके सिविल सेवा बैचमेट हैं, के साथ म्यांमा के शरणार्थियों के प्रति देश की नीति पर चर्चा करेंगे। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी लालदुहोमा ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा प्रभारी के रूप में सेवा दी थी।

उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र म्यांमा के शरणार्थियों की देखभाल के लिए राज्य सरकार की मदद करेगी क्योंकि यह एक मानवीय मुद्दा है। राज्य गृह विभाग के अनुसार, म्यांमा के 31,300 से अधिक नागरिक और 1,100 से अधिक बांग्लादेशी नागरिक वर्तमान में मिजोरम में हैं।

यह भी पढ़ें | म्यांमा, बांग्लादेश से 31,500 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम में पनाह ली : अधिकारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चिन समुदाय से संबंधित म्यांमा के ये नागरिक मिजो के साथ जातीय संबंध साझा करते हैं। उन्होंने म्यांमा में सैन्य तख्तापलट के बाद फरवरी 2021 से शरण ले रखी है। बांग्लादेश के चटगांव हिल क्षेत्र से बावम या मिजो समुदाय के लोग, बांग्लादेश सेना और एक जातीय विद्रोही समूह के बीच गोलीबारी के बाद पिछले साल नवंबर में भागकर मिजोरम आ गए थे।

इसके अलावा, जातीय संघर्ष के कारण इस साल मई से मणिपुर के आंतरिक रूप से विस्थापित करीब 12,000 लोगों ने मिजोरम के विभिन्न हिस्सों में शरण ले रखी है।










संबंधित समाचार