IND vs AUS: क्या टीम इंडिया गाबा में इतिहास रच पाएगी? सीरीज जीत के साथ नंबर वन रैंकिंग रहेगी दांव पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला जाना है। इस मैच के को जीतने का मकसद ना सिर्फ सीरीज जितना होगा बल्कि भारतीय टीम को नंबर वन रैंकिंग भी बरकरार रखनी होगी। पढ़ें पूरी खबर
ब्रिसबेनः ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए जीत की जरूरत है, लेकिन भारत का काम ड्रॉ से भी चल जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट शुक्रवार से भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे से खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस दिन होगा फैसला
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया को एक और झटका, चोटिल हुए ये खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्टों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए निर्णायक जंग शुक्रवार से ब्रिस्बेन के मैदान पर शुरू होने जा रही है, जिसमें सीरीज जीत के साथ-साथ आईसीसी की नंबर वन टेस्ट रैंकिंग दांव पर रहेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी के साथ चौथे टेस्ट में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पहला टेस्ट आठ विकेट से जीता था जबकि भारत ने मेलबोर्न में दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल की।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: टीम इंडिया ने दिखाया दम, जमाया टी20 सीरीज पर कब्जा
सिडनी में तीसरा टेस्ट ड्रा समाप्त हुआ और अब सीरीज का फैसला ब्रिस्बेन में चौथे और निर्णायक टेस्ट से होगा। यदि भारत ब्रिस्बेन टेस्ट को जीतता है या ड्रा खेलता है तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखेगा क्योंकि भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया से पिछली सीरीज 2-1 से जीती थी।