रायबरेली: ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, पुलिस ने भेजा नोटिस

डीएन संवाददाता

तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर की टक्कर से सड़क पार करते समय महिला की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्रक की टक्कर से महिला की मौत
ट्रक की टक्कर से महिला की मौत


रायबरेली: ऊंचाहार कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार डंफर की टक्कर से सड़क पार करते समय महिला की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भीषण हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चड़रई चौराहे कस्बे का है।मृतका की पहचान सुनीता 45 वर्ष चड़रई गांव के निवासी के रुप में हुई है। 

यह भी पढ़ें | रायबरेली: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, घायल

जानकारी के अनुसार मृतका सुनीता अपने व्यक्तिगत कार्य से घर से निकाल कर सड़क को पार कर दूसरी तरफ जा रही थी। इस दौरान तेज गति से आ रहे डंफर की टक्कर लगने से मौके पर मौत हो गई।

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से हो रहा है। इसके निर्माण कार्य में मिट्टी के लिए निजी संस्थान को कार्य देते हुए डंफर जेसीबी आदि गाड़ियों का प्रयोग किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: घर में काम छोड़ने पर युवक ने महिला पर लगाया चोरी का इल्जाम, पुलिस ने भी की ज्यादती

पुलिस ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में अधिक कार्यवाही करते हुए गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारियों को नोटिस जारी कर किया गया है। जिसमे कहा गया है कि ट्रक व ट्रक चालक को चिन्हित करके थाने में सरेंडर करवा जाए।










संबंधित समाचार