DN Exclusive: बिहार में शराब पीने में औरतों ने तोड़ा सारा रिकार्ड, हाई प्रोफाइल महिलायें हैं आगे

डीएन ब्यूरो

बिहार में शराबबंदी के बाद एक हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आ रहा है। इन आंकड़ों ने बिहार में शराबबंदी की सारी पोल खोल कर रख दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटनाः बिहार में लंबे समय से शराबबंदी है, इसके बाद भी शराब पीने वालों के आंकड़ों ने हैरान कर दिया है। बिहार में शराब वालों की संख्या करीब 10 लाख है, जिसमें महिलाओं की संख्या भी काफी ज्यादा है।

यह भी पढ़ेंः बिहार में अपराधी फिर बेलगाम, मोतिहारी में पैक्स अध्यक्ष की सरेआम गोली मारकर हत्या, अंधाधुंध फायरिंग से मची दहशत 

यह भी पढ़ें | Bihar: बिहार में शराबबंदी के बीच अवैध तस्करी चरम पर, करोड़ों रूपये की शराब का जखीरा बरामद, जानिये पूरा मामला

एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार में शराब पीने वालों की संख्या करीब 1 लाख है। जिसमें 55 हजार महिलाएं भी शामिल हैं। समाज कल्‍याण मंत्री मदन साहनी का कहना है कि लोगों में शराब पीने की आदत और नशे की लत के कारम अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सवाल वाली बात ये है कि बिहार में शराबबंदी लंबे समय से लागू है, इसके साथ ही नशा मुक्त भारत का अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके बाद भी ये आंकड़ें काफी हैरान करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: किशनगंज में चार बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की जिंदा जलकर मौत

यह भी पढ़ें | बीबी पर बनाता था शराब और सिगरेट बनाने का दबाव, नहीं मानी तो..

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किए गए राष्ट्रीय सर्वेक्षण में यह रिपोर्ट सामने आई है कि अभी भी बिहार में करीब 10 लाख शराबी हैं। 










संबंधित समाचार